किराए के विवाद में खूनी संघर्ष; मकान मालिक ने लगाया लाखों की लूट का आरोप, पुलिस ने नकारा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 17 December, 2025 10:41
- 54

किराए के विवाद में खूनी संघर्ष; मकान मालिक ने लगाया लाखों की लूट का आरोप, पुलिस ने नकारा
"किराए का हिसाब या फ्रिज पर कब्जा? खून से सनी आदर्श विहार की दहलीज!"
"साहब! लूट हुई है... लेकिन पुलिस की फाइलों में निकला सिर्फ एक फ्रिज का झगड़ा!"
पारा लखनऊ। राजधानी के पारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुद्धेश्वर की आदर्श विहार कॉलोनी मंगलवार को उस समय अखाड़ा बन गई, जब एक मकान मालिक और उसके पूर्व किरायेदारों के बीच बकाया किराए को लेकर हिंसक झड़प हो गई। इस घटना ने तब सनसनी फैला दी जब मकान मालिक ने बंधक बनाकर लाखों की लूट का आरोप लगाया। हालांकि, पुलिस की शुरुआती तफ्तीश में मामला लूट का न होकर आपसी विवाद और मारपीट का निकलकर सामने आया है।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ स्कूल के पास स्थित आदर्श विहार कॉलोनी में पिंटू शर्मा का मकान है। पिंटू शर्मा के मुताबिक, घटना के वक्त वह घर में अकेले थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ दबंगों ने उनके घर के दरवाजे की सिटकिनी तोड़ दी और अंदर दाखिल हो गए। आरोप है कि हमलावरों ने पिंटू शर्मा को असलहे की बट से मारकर लहूलुहान कर दिया और उन्हें बंधक बनाकर घर में रखे 5 लाख रुपये नकद, सोने की चेन और कीमती आभूषण लूटकर फरार हो गए।
पुलिस जांच में सामने आई अलग कहानी
घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 और मोहान रोड चौकी प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच की, तो परतें कुछ और ही खुलीं। पुलिस के अनुसार, शकुंतला मिश्रा विश्वविद्यालय के कुछ छात्र पिंटू शर्मा के घर में किराए पर रहते थे।
फ्रिज बना कलह का कारण: छात्रों ने करीब एक सप्ताह पहले कमरा खाली कर दिया था, लेकिन किराए के लेनदेन को लेकर विवाद बना हुआ था। मकान मालिक ने बकाया वसूली के लिए छात्रों का फ्रिज अपने पास रख लिया था।
मारपीट: मंगलवार को छात्र अपना फ्रिज लेने पहुंचे थे, जहां दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और बात मारपीट तक पहुंच गई।
पुलिस का आधिकारिक बयान
पारा इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया जांच में लूट की बात पूरी तरह असत्य पाई गई है। यह मामला किराए के विवाद में फ्रिज रोकने और उसके बाद हुई मारपीट का है। घायल मकान मालिक पिंटू शर्मा के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें तत्काल उपचार के लिए रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस अब उन छात्रों की शिनाख्त और तलाश कर रही है जो इस मारपीट में शामिल थे। पुलिस साक्ष्यों के आधार पर इसे 'मारपीट और विवाद' की श्रेणी में रखकर विधिक कार्रवाई कर रही है।

Comments