वाल्मीकि समाज पर हुए लाठीचार्ज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण
                                                            प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ
रिपोर्ट, ज़ाहिद अख़्तर
वाल्मीकि समाज पर हुए लाठीचार्ज की घटना दुर्भाग्यपूर्ण, मृतक के परिवार को मिले एक करोड़ का मुआवजा।
लखनऊ। जब कोरोना की दूसरी लहर के कारण प्रदेश के लोग ऑक्सीजन और बेड के लिए तरस रहे थे, तब योगी सरकार ऑक्सीजन सिलेंडर घोटाला करने में लगी थी। शनिवार को पार्टी कार्यालय में हुई प्रेसवार्ता में यह आरोप आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लगाए। उन्हाेंने वैक्सीनेशन अभियान को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर भी गंभीर सवाल उठाए। कहा कि वैक्सीनेशन के नाम पर केंद्र सरकार आपदा को अवसर बनाते हुए बड़ा घोटाला करने का काम कर रही है। इसके साथ ही राज्यसभा सांसद ने अलीगढ़ में नकली शराब के कारण हुई 27 मौतों को सरकार द्वारा प्रायोजित हत्या का मामला बताते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग उठाई।
संजय सिंह ने कहा कि पहली लहर में ऑक्सीमीटर और पीपीई किट खरीद में घोटाला कर चुकी योगी सरकार ने दूसरी लहर में ऑक्सीजन सिलेंडर घोटाला करने का काम किया। आपदा को अवसर में कैसे बदलना है, यह योगी सरकार और उनके अधिकारी जानते हैं। मिर्ज़ापुर के सीएमओ जो ऑक्सीजन सिलिंडर 12500रु में ख़रीदते हैंं, वही सिलिंडर भदोही के सीएमओ 54000रु में ख़रीदते हैं। वो भी ऑक्सीजन की जगह नाइट्रोजन सिलिंडर होते हैं, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।
इस तरह से योगी राज में यूपी में जनता की जान से खिलवाड़ हो रहा है। इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषी अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करके उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। वरना कुछ महीनों बाद अगर जनता के आशीर्वाद से आम आदमी पार्टी की प्रदेश में सरकार बनी तो हम योगी सरकार के इन घोटालेबाज अधिकारियों को जेल भेजने का काम करेंगे।
*देश में चल रहा वैक्सीन घोटाला*
संजय सिंह ने देश में जारी वैक्सीनेशन अभियान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। कहा कि प्रधानमंत्री नवंबर में वैक्सीन निर्माण का निरीक्षण करने जाते हैं। खूब प्रचार करते हैं, लेकिन जब देशवासियों को टीका लगाने की बारी आती है तब 95 देशों को साढ़े छह करोड़ वैक्सीन भेज दी जाती है। वह टीका जो आपके अपनों की जान बचा सकता था, उसे विदेशों को भेजकर प्रधानमंत्री जी ने देश की जनता की जान से खिलवाड़ करने का काम किया। मोदी जी ने अपने चंद पूजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए यह पाप किया। आज दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार केंद्र से वैक्सीन मांग रही है, लेकिन उसे वैक्सीन नहीं दिया जा रहा। प्राइवेट अस्पतालों को वैक्सीन दी जा रही है। जो वैक्सीन विदेशों को दो से तीन डॉलर में दी गई, वही अब देशवासियों को 20 डॉलर में बेची जा रही है। जो टीका सरकारी केंद्रों पर मुफ्त लगना चाहिए, उसे निजी अस्पतालों को बेचकर केंद्र सरकार देश की जनता की जेब काटने का काम कर रही है।
इतना ही नहीं सांसद संजय सिंह है नकली शराब के कारण हुई मौतों का इल्जाम भी योगी नाथ की सरकार पर लगाया है
संजय सिंह ने अलीगढ़ में नकली शराब से हुई मौतों को योगी सरकार द्वारा प्रायोजित हत्या बताया। कहा कि ये मौतें सरकारी देसी शराब के ठेके से शराब खरीदकर पीने से हुईं। यूपी में हर 15 दिन पर ऐसी खबरें आती हैं। सरकार इन मौतों को रोकने में नाकाम है। खुद सरकारी ठेकों पर नकली शराब का धंधा बेरोकटोक जारी है। ऐसे में पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। दोषियों का शीघ्र पर्दाफाश करके उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए।
सफाई कर्मी के परिवार को मिले एक करोड़ का मुआवजा
संजय सिंह ने लखनऊ में कार से कुचलकर कोरोना योद्धा सफाई कर्मी की मौत के बाद प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मचारियों पर लाठीचार्ज की घटना की निंदा करते हुए उनके परिवार के लिए एक करोड़ के मुआवजे की मांग की। कहा कि चुनाव के समय प्रधानमंत्री जी जिन सफ़ाईकर्मियों का पैर धुलते हैं, उनके कार से कुचले जाने पर आवाज़ उठाओ तो योगी सरकार में उन्हें लाठियों से बर्बरतापूर्वक पीटा जाता है। संजय सिंह ने कहा कि योगी जी, समय आने पर बाल्मीकी समाज आपको इस अपमान का जवाब देगा।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments