मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने वृद्धा आश्रम में फल एवं कंबल वितरित किए

PPN NEWS
लखनऊ।
ई-ब्लॉक राजाजीपुरम, लखनऊ में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष अनीस राजा ने अपने तमाम साथियों के साथ नेताजी मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर सेवार्थ वृद्धा आश्रम में बुजुर्ग माताओं और पिता तुल्य वरिष्ठ नागरिकों को फल एवं कंबल वितरित किए।
इस दौरान आश्रम के बुजुर्गों ने 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने और अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का पुनः मुख्यमंत्री बनने की सच्चे मन से दुआएँ कीं।
अनीस राजा ने बताया कि यह कार्यक्रम नेताजी के दिखाए गए सेवा, संवेदना और समाजवाद के मार्ग पर चलने का एक छोटा सा प्रयास रहा।
इस अवसर पर नदीम क़ासिम, राजेन्द्र पांडेय उर्फ बिल्लू, अजय यादव, अमित यादव, राजू, कैफ सिद्दीकी, मनीष गौतम, रोहित यादव, रिज़वान खान, अमित सिंह, योगेश वर्मा, तुषार श्रीवास्तव एवं हिमांशु यादव सहित अनेक लोगों की उपस्थिति रही।
Comments