LDA ने दो बड़ी आवासीय योजनाओं के लिए नैमिष नगर और वरुण विहार में जमीन की खरीद-फरोख्त पर सख्त रोक लगाईं

LDA ने दो बड़ी आवासीय योजनाओं के लिए  नैमिष नगर और वरुण विहार में जमीन की खरीद-फरोख्त पर सख्त रोक लगाईं

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने राजधानी की दो बड़ी आवासीय योजनाओं — नैमिष नगर और वरुण विहार — में जमीन की खरीद-फरोख्त पर सख्त रोक लगा दी है।   एलडीए ने उप निबंधक को पत्र भेजकर इन दोनों योजनाओं से जुड़े गांवों में जमीन की रजिस्ट्री तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए हैं। 


एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि आगरा एक्सप्रेस-वे के पास लगभग 6,580 एकड़ क्षेत्रफल में वरुण विहार योजना विकसित की जाएगी. इसके लिए सदर और सरोजनीनगर तहसील के 12 गांवों की भूमि चिह्नित की गई है, जिनमें भलिया, आदमपुर इंदवारा, जलियामऊ, मदारपुर, इब्राहिमगंज, रेवरी, सकरा और दोना जैसे गांव शामिल हैं 


नैमिष नगर योजना के लिए 18 गांवों की जमीन 


सीतापुर-रैथा रोड पर प्रस्तावित नैमिष नगर योजना के लिए 18 गांवों की करीब 3,670 एकड़ जमीन अधिग्रहित की जानी है इनमें भौली, लक्ष्मीपुर, कमलापुर, गोपरामऊ, बारूमऊ और दुग्गौर जैसे गांव शामिल हैं


प्राधिकरण के अनुसार, वरुण विहार के लिए करीब 22,403 किसान और नैमिष नगर के लिए 18,532 किसान अपनी जमीन का बैनामा एलडीए के पक्ष में करा रहे हैं. किसानों को पूरी भुगतान राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जा रही है


हालांकि, हाल ही में कुछ किसानों द्वारा तीसरे पक्ष के नाम जमीन की रजिस्ट्री कराने की शिकायतें सामने आईं. इससे मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत स्वीकृत इन दोनों आवासीय परियोजनाओं पर असर पड़ने की आशंका जताई गई है


इसी को ध्यान में रखते हुए एलडीए ने बीकेटी, सदर और सरोजनीनगर तहसीलों के उप निबंधकों को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि इन योजनाओं में शामिल गांवों की भूमि किसी अन्य पक्ष को न बेची जाए


एलडीए का यह कदम न केवल बिचौलियों और प्रॉपर्टी डीलरों के गठजोड़ पर रोक लगाएगा, बल्कि भविष्य में भूमि स्वामित्व विवादों को भी समाप्त करेगा

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *