दो कारों में भीषण टक्कर, सात घायल
                                                            PPN NEWS
दो कारों में भीषण टक्कर सात घायल
घायलों में 5 महिलाएं एक पुरुष जो रायबरेली और कानपुर के निवासी हैं
फखरपुर लखनऊ बहराइच मेन रोड पर थाना क्षेत्र फखरपुर के ग्राम मलूकपुर के पास लखनऊ की तरफ से आ रही एक डिजायर कार यूपी 50Z8834 तथा बहराइच की तरफ से एक बोलेरो यूपी 33 U 7770 अचानक टकरा गई जिससे बोलोरो पलट गई,बोलेरो में सवार 5 महिला व एक पुरुष को चोट लग गई जिसमें से एक महिला के पैर में गंभीर चोट लगने के कारण जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया है अन्य सभी की स्थिति सामान्य है था डिजायर कार में सवार चालक को मामूली चोट आई है,मौके पर थानाध्यक्ष फखरपुर फोर्स के साथ पहुंच कर घायलों को सीएचसी फखरपुर इलाज हेतु ले जाया गया तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को रोड से हटाकर किनारे कर दिया गया है।
कृष्ण कुमार मिश्रा पुत्र कैलाश नाथ मिश्रा कार चालक निवासी तेजवापुर महसी व बोलेरो चालक इसरार पुत्र मोहम्मद इब्राहिम व अन्य सभी
घायलों के नाम इस प्रकार
1 रहीसुन पत्नी इमामुद्दीन
कोतवाली नगर रायबरेली
2 हकीमुन पत्नी इस्माइल निवासी
सारदा नगर कानपुर
3 रेशमा पुत्री इस्माइल कानपुर
4 साजिदा पत्नी हाशिम निवासी सोनिया नगर रायबरेली
4फैमिदा बनो पत्नी मो अनस निवासी सहकार नगर कानपुर
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments