बशहरी घाट पर महिला का शव मिलमे से मचा हड़कम्प
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 16 July, 2020 13:16
- 1526
 
 
                                                            लखनऊ
१५.०७.२०२०
बशहरी घाट पर  महिला का शव मिलमे से मचा हड़कम्प 
थाना माल, के अंर्तगत बशहरी घाट पर  एक महिला का शव मिलमे से हड़कम्प मच गया, जिसकी पहचान अनीता पांडेय पत्नी सन्दीप पांडेय निवासी कुम्हरवा थाना इटौंजा की बताई जा रही है,महिला के ससुराल वालों द्वरा बताया गया कि कल शाम को मायके जाने की बात कहकर घर से निकली थी और लगता है नदी में कूदकर जान देदी,वही दूसरी ओर महिला के मायके वालों द्वारा बताया गया कि अनीता के चार बच्चे दो बड़ी बेटियां व दो बेटे है बच्चे कह रहे है कि मम्मी दो दिन से घर से गायब है, मायके वालो को शंका है कि अनिता की रहस्यमय ढंग से हत्या कर दीं गयी है, और उसके शव को गोमती नदी में बहा दिया गया है, क्योंकि अनीता का मायका ग्राम मिश्रपुर मनवा चौकी  जनपद सीतापुर में है, मालथाना प्रभारी माल द्वारा बताया गया कि महिला की मृत्यु का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात ही  पता चल पाएगा, ऐसे में मृतका के परिवार(मायकेवाले) परेशान है माल थाने व इटौंजा थाने के चक्कर लगाते लगाते परेशान है उनकी कही पर कोई सुनने वाला नही है
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments