राष्ट्र प्रेरणा स्थल की तैयारियों का सीएम योगी ने लिया जायजा, उद्घाटन से पहले दिए अहम निर्देश

राष्ट्र प्रेरणा स्थल की तैयारियों का सीएम योगी ने लिया जायजा, उद्घाटन से पहले दिए अहम निर्देश

राष्ट्र प्रेरणा स्थल की तैयारियों का सीएम योगी ने लिया जायजा, उद्घाटन से पहले दिए अहम निर्देश

लखनऊ में 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया जाएगा।

इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों की समीक्षा की।

लखनऊ। लखनऊ। राजधानी में बनने जा रहे राष्ट्र प्रेरणा स्थल के उद्घाटन को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं। 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रस्तावित उद्घाटन कार्यक्रम से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा, पार्किंग, यातायात और स्वच्छता से जुड़ी तैयारियों पर विशेष फोकस करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।


मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि उद्घाटन समारोह के दौरान किसी भी स्तर पर अव्यवस्था न हो। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने, परिसर की फेंसिंग ऊंची करने तथा आगंतुकों की आवाजाही को सुचारू बनाए रखने के लिए पर्याप्त पार्किंग और ट्रैफिक डायवर्जन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही, स्पष्ट साइनेज लगाने और प्रवेश-निकास मार्गों को व्यवस्थित रखने पर भी जोर दिया।


निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने म्यूजियम परिसर में चल रहे क्यूरेशन और फिनिशिंग कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने सभी कार्य तय समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा कराने और परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर हो रहे पेंटिंग कार्य का भी उन्होंने संज्ञान लिया। इस पर एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि पेंटिंग दो दिन में पूरी कर ली जाएगी, जबकि क्यूरेशन का कार्य उद्घाटन से दो दिन पहले पूर्ण हो जाएगा। नगर निगम द्वारा कार्यक्रम के दिन स्वच्छता, अस्थायी शौचालय और पेयजल की व्यवस्था की जा रही है।

एलडीए वीसी ने मुख्यमंत्री को उद्घाटन समारोह की रूपरेखा से भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले राष्ट्र नायकों डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे और श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। इसके बाद राष्ट्रीय भावना के संदेश के साथ तिरंगे रंग के गुब्बारे छोड़े जाएंगे।

कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री प्रेरणा स्थल में बने म्यूजियम का उद्घाटन करेंगे, जहां वे राष्ट्र नायकों को समर्पित विभिन्न गैलरियों, कोर्टयार्ड और ओरिएंटेशन रूम का अवलोकन करेंगे। वीडियो और ऑडियो-विजुअल माध्यम से उनके जीवन और विचारों की झलक प्रस्तुत की जाएगी। म्यूजियम भ्रमण के बाद प्रधानमंत्री मंच से उपस्थित गणमान्य अतिथियों और कार्यक्रम में शामिल जनसमूह को संबोधित करेंगे।

निरीक्षण के दौरान लखनऊ मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।



Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *