रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना, रेप के बाद हत्या की FIR दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 23 October, 2025 23:12
- 42

रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना, रेप के बाद हत्या की FIR दर्ज, आरोपी गिरफ्तार
दरिंदगी की हद: चचेरे भाई ने किया महीनों तक यौन शोषण
लोकलाज के डर से माँ-भाई ने नवजात को पटक कर मार डाला और तालाब में फेंका
कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां एक 19 वर्षीय युवती को उसके चचेरे भाई ने कई महीनों तक अपनी हवस का शिकार बनाया, जिसके चलते वह गर्भवती हो गई। इसके बाद, जब युवती ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया, तो लोकलाज के डर से युवती की मां और सगे भाई ने मिलकर उस नवजात शिशु की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को तालाब में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और दुष्कर्म के आरोपी चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।
ब्लैकमेल कर किया यौन शोषण
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि पड़ोस में रहने वाला उसका 21 वर्षीय चचेरा भाई कुलदीप तिवारी कई महीनों से उसे डरा धमकाकर उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। इस दौरान युवती गर्भवती हो गई। जब घरवालों को इस बात का पता चला, तो उन्होंने समाज में बदनामी के डर से गर्भपात कराने की कोशिश की। हालांकि, डॉक्टरों ने युवती की जान को खतरा बताते हुए गर्भपात करने से मना कर दिया। इसके बाद, परिवार ने गांव वालों से सच्चाई छिपाने के लिए युवती के गर्भ को 'ट्यूमर' बताकर छुपाना शुरू कर दिया।
हत्या की क्रूर और घिनौनी साजिश
खबर के अनुसार, 19 अक्टूबर को युवती ने एक बेटे को जन्म दिया। गांव वालों के मुताबिक, जन्म के कुछ ही घंटों बाद युवती की मां और सगे भाई ने मिलकर नवजात शिशु का गला घोंट दिया और उसे जमीन पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। जुर्म को छिपाने के लिए रात के अंधेरे में दोनों ने बच्चे के शव को गांव के बाहर एक तालाब में फेंक दिया।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
गांव वालों ने अगले दिन तालाब में बच्चे का शव तैरता देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को इस मामले की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई कि नवजात की मौत गला दबाने और सिर पर आई गंभीर चोट की वजह से हुई थी।
पुलिस ने बताया कि इस जघन्य वारदात में युवती की मां और सगे भाई पर नवजात की हत्या और साक्ष्य छिपाने (जिसमें अपराध के सबूत मिटाने का प्रयास शामिल है) के आरोप लगाए गए हैं। वहीं, युवती के चचेरे भाई कुलदीप के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी चचेरे भाई कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
Comments