डेढ़ किलो गांजे के साथ शातिर गिरफ्तार, जेल
- Posted By: Anil Kumar 
                                                                            
                                                                    
                                 - खबरें हटके
 - Updated: 1 September, 2020 22:07
 - 3426
 
                                                            crime news, apradh samachar
प्रकाश प्रभाव न्यूज
सितम्बर-01-09-2020
डेढ़ किलो गांजे के साथ शातिर गिरफ्तार, जेल
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कारवाई
कौशाम्बी। गश्त पर निकली सिराथू पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नशीले गांजे के साथ एक शातिर को धर दबोचा। पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने अपनी पहचान सेट्ठी पासी उर्फ़ राकेश हौलीपर, सिराथू थाना सैनी के रूप में किया है।
पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार  सोमवार की  शाम जब  चौकी इंचार्ज हेमंत मिश्रा मय हमराहीयों गश्त पर निकले थे तभी उन्हें जानकारी मिली कि एक शातिर  संदिग्ध रूप से सड़क के किनारे खड़ा है। पुलिस को जैसे ही यह जानकारी मिले मौके पर पुलिस पहुंची तो देख कर शातिर वहां से भागने लगा,  पुलिस के जवानों ने दौड़ाकर शातिर को पकड़ा  दौरान जामा तलाशी आरोपी 
सर अभियुक्त सेट्ठी पासी उर्फ राकेश पासी पुत्र ललवा पासी निवासी हौली पर कस्बा सिराथू थाना सैनी जनपदके पास 1 किलो 300 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने लिखा पढ़ी कर आरोपी को न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है ।
संवाददाता-अनिल कुमार कौशाम्बी
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments