हीटवेव के चलते यूपी के स्कूलों के समय में हुआ बदलाव
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 24 April, 2025 21:59
- 70

PPN NEWS
लखनऊ।
अब सुबह 7:30 से 12:30 बजे तक चलेगी कक्षाएं, शिक्षक रहेंगे 1:30 तक उपस्थित
लखनऊ, 24 अप्रैल। प्रदेश में लगातार बढ़ते तापमान और हीटवेव को देखते हुए उत्तर प्रदेश शासन ने परिषदीय और मान्यता प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों के संचालन समय में परिवर्तन किया है। शिक्षा निदेशक (बेसिक) प्रताप सिंह बघेल की ओर से बुधवार को जारी आदेश के अनुसार, अब सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालय प्रातः 7:30 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक संचालित किए जाएंगे।
आदेश के अनुसार विद्यार्थियों की उपस्थिति का समय प्रातः 7:30 से 12:30 बजे तक रहेगा। वहीं, विद्यालय में प्रार्थना सभा और योगाभ्यास सुबह 7:30 से 7:40 तक और मध्याह्न अवकाश 10:00 से 10:15 तक निर्धारित किया गया है।
शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व शिक्षणेत्तर कर्मचारी पूर्व निर्धारित समयानुसार सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और शैक्षिक एवं प्रशासनिक कार्यों का संपादन करेंगे।
मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन के संबंध में निर्णय लेने का अधिकार संबंधित विद्यालय प्रबंध समिति को दिया गया है। यह आदेश राहत आयुक्त कार्यालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशों के क्रम में जारी किया गया है।
शिक्षा विभाग ने समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
Comments