अमेरिका में बाघ को हुआ कोरोना
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 April, 2020 07:45
- 2593

Prakash prabhaw news
रिपोर्टर-भूपेंद्र पांडेय
अमेरिका में बाघ को हुआ कोरोना
कोरोना के प्रभाव से इंदौर चिड़ियाघर पूर्ण सुरक्षित - यादव
अमेरिका में एक बाघ को कोरोना संक्रमित होने की सूचना ने तहलका मचा दिया है । पहले जानवर से इंसान, ओर अब इंसान से जानवरो में कोरोना पहुंचने की शंका जताई जा रही है । लेकिन इंदौर के चिड़ियाघर अभी कोरोना से जानवरो को बचाने में सफल हो रहा है ।
प्रभारी डॉ. उत्तम यादव ने बताया कि यह संभव है कि इंसानों के माध्यम से जानवरो में भी कोरोना संक्रमण पहुंच सकता है। लेकिन हम पूरे प्रिकॉशन के साथ जानवरो की देखरेख कर रहे है । सेनिटाइजर, ग्लब्स सहित अन्य उपयोगी चीजो का इस्तेमाल किया जा रहा है ।
अमेरिका की घटना के बाद अब इंदौर ज़ू में भी ओर अधिक अलर्ट कर दिया जाएगा ।
Comments