हज़रत अली की याद में निकाला गया 20वें रमज़ान की रात का जुलूस
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 22 March, 2025 16:28
- 141

PPN NEWS
फ़तूहा प्रयागराज में मिजानिब अख़लाक़ हुसैन नक़वी द्वारा हज़रत अली की याद में निकाला गया 20वें रमज़ान की रात का जुलूस, बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
पैगम्बर मोहम्मद साहब के दामाद मुसलमानों के पहले इमाम और चौथे खलीफा, हज़रत अली की याद में आज बीसवीं रमज़ान का जुलूस निकाला गया। थाना सरायनायत स्थित इमाम बारगाह जाफरिया रज़ीउद्दीन फ़तूहा में मजलिस समाप्ति के बाद जुलूस निकाला गया। हज़रत अली की याद में निकलने वाले इस जुलूस में बड़ी संख्या में शिया समुदाय के लोगों ने गमगीन माहौल में शिरकत की। पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चे भी जुलूस में शामिल हुए।
21 रमज़ान को हुई थी शहादत
बताते चलें कि तक़रीबन 1400 साल पहले मस्ज़िद में नमाज़ के दौरान हज़रत अली को ज़रबत मार कर शहीद कर दिया गया था, जिसकी याद में आज भी शिया मुसलमान 19 रमज़ान से लेकर 21रमज़ान तक ग़म मनाते है। इसी के चलते यह रिवायती जूलूस भी बरामद किए जाते है। जिसमे बड़ी तादात में अक़ीदतमंद शामिल होकर ग़म का इज़हार करते है।
Comments