जीएसटी सुधार जागरूकता अभियान: 22 सितंबर से बाजारों में उतरेंगे मंत्री-विधायक
- Posted By: Nawab
- खबरें हटके
- Updated: 21 September, 2025 21:02
- 220

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जीएसटी सुधारों को लेकर एक बड़ा जागरूकता अभियान शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर, आगामी 22 से 29 सितंबर तक राज्य के सभी मंत्री, विधायक और जनप्रतिनिधि बाजारों में उतरेंगे। उन्हें प्रतिदिन एक से दो घंटे का समय निकालकर व्यापारियों और आम जनता को जीएसटी सुधारों के लाभ समझाने के लिए कहा गया है।
यह अभियान विशेष रूप से त्योहारी सीजन में चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य व्यापारियों और ग्राहकों दोनों को जीएसटी से जुड़े बदलावों की जानकारी देना है। इसके साथ ही, इस पहल का एक और अहम मकसद स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना है। इसके तहत, दुकानों पर 'गर्व से कहो, यह स्वदेशी है' के पोस्टर लगाए जाएंगे।
अभियान के दौरान, जनप्रतिनिधि दुकानदारों को गुलाब भेंट कर उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देंगे। साथ ही, वे ग्राहकों को यह भी बताएंगे कि जीएसटी सुधारों से कैसे सामान सस्ता हो रहा है और उनकी खरीदारी की क्षमता बढ़ रही है। अभियान के हिस्से के रूप में, ग्राहकों के छोटे वीडियो भी बनाए जाएंगे, जिसमें वे प्रधानमंत्री को धन्यवाद का संदेश देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जीएसटी सुधारों से न केवल वस्तुएं सस्ती होंगी, बल्कि प्रदेश में निवेश बढ़ेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
Comments