TIE द्वारा आयोजित "कैटेलिस्ट 2025" स्टार्टअप्स का वार्षिक सम्मेलन का हुआ समापन

TIE द्वारा आयोजित "कैटेलिस्ट 2025" स्टार्टअप्स का वार्षिक सम्मेलन का हुआ समापन

TIE द्वारा आयोजित "कैटेलिस्ट 2025" स्टार्टअप्स , निवेशकों और उद्यमियों का वार्षिक सफल सम्मेलन समापन

 अमित श्रीवास्तव/ब्यूरो चीफ


टी०आई० ई० लखनऊ ने आज अपने प्रमुख वार्षिक स्टार्टअप एवं उद्यमिता सम्मेलन कैटेलिस्ट 2025" के आयोजन का सफल समापन किया। यह आयोजन शहर में नवाचार, उद्यमिता तथा व्यावसायिक नेतृत्व को बढ़ावा देने हेतु एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। सम्मेलन में क्षेत्रभर के स्टार्टअप संस्थापक, निवेशक, उद्योग विशेषज्ञ एवं उभरते उद्यमी शामिल हुए। इस पूरे दिन के सम्मेलन में ज्ञानवर्धक चचर्चाएँ, उद्योग विशेषज्ञों से सीखने के अवसर, नेटवर्किंग सत्र और उभरते उद्यमियों के लिए मार्गदर्शन उपलब्ध कराया गया।


इस सत्र में श्री निखिल डूडा उपभोक्ता ब्रांड को शून्य से एक प्रतिष्ठित पहचान तक ले जाने के अपने अनुभव साझा किया। वहीं श्री सौरभ उबोवेया प्रतिस्पर्धी बाजार में मजबूत और टिकाऊ ब्रांड रणनीतियों पर विशेषज्ञ दृष्टिकोण प्रस्तुत किया



टी०आई० ई० लखनऊ के प्रेसिडेंट का वक्तव्य


टी०आई० ई० लखनऊ के प्रेसिडेंट प्रणव अग्रवाल ने कहा: "कैटेलिस्ट 2025 हमारे क्षेत्र के उद्यमियों और नवाचारकों के लिए एक अनोखा अवसर है। हमारा उद्देश्य स्टार्टअप इकोसिस्टम को सशक्त करना और युवाओं को उद्योग जगत के शीर्ष विशेषज्ञों से सीखने का मंच प्रदान करना है। माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित स्टार्टअप विज़न को साकार करने की दिशा में हम इस पहल के माध्यम से अपना छोटा-सा योगदान देने पर गर्व महसूस करते हैं।"


टी०आई० ई० लखनऊ के बारे में


टी०आई० ई० विश्व की अग्रणी उद्यमिता-उन्मुख संस्थाओं में से एक है, जो उद्यमियों को मेंटरशिप, नेटवर्किंग, सीखने और निवेश के अवसर पदान करती है। टी०आई० ई० लखनऊ अध्याय क्षेत्र में नवाचार, स्टार्टअप संस्कृति और बिजनेस विकास को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों और पहल का संचालन करता है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *