हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से राजगीर की दर्दनाक मौत, मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप

हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से राजगीर की दर्दनाक मौत, मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप


मृतक शिवराज पासवान की फाइल फोटो

सुल्तानपुर घोष/फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव में बृहस्पतिवार को काम के दौरान 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से एक राजगीर की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार बता दें कि थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी दुखी पासवान का 43 वर्षीय पुत्र शिवराज पासवान पेशे से राजगीर था। बृहस्पतिवार को वह अहमदपुर निवासी इकबाल पुत्र स्वर्गीय रज्जाक के घर पर दो मंजिला बारजे की रेलिंग पर प्लास्टर का काम कर रहा था। घर के पास से 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। काम करते समय अचानक शिवराज उस लाइन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और परिजनों को सूचना दी। परिजन आनन-फानन में शिवराज को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरदो लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक के पिता दुखी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर लिखापढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


 रोते बिलखते मृतक शिवराज के परिजन

मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप

मृतक के पिता दुखी पासवान ने पुलिस को दी तहरीर में मकान मालिक इकबाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि काम शुरू करने से पहले शिवराज ने इकबाल से कहा था कि बिजली की लाइन घर के बेहद नजदीक से गुजर रही है, इसलिए सुरक्षा के लिए तारों को पाइप से कवर करा लिया जाए। लेकिन मकान मालिक ने उसकी बात को अनसुनी कर दी और उसे काम करने को कह दिया।

दुखी पासवान का आरोप है कि हादसे के बाद मकान मालिक मौके से फरार हो गया और शव को वहीं पड़ा रहने दिया। बाद में ग्रामीणों से सूचना मिलने पर शिवराज को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर के आधार पर आवश्यक लिखापढ़ी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जांच जारी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *