मिशन शक्ति: 'एक दिन की इंस्पेक्टर' बनी सातवीं की छात्रा
- Posted By: Nawab
- खबरें हटके
- Updated: 29 September, 2025 20:09
- 222

सुलझाया पति-पत्नी का विवाद, हेलमेट न पहनने वालों को दिया गुलाब
बालिका सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण: सातवीं की छात्रा ने संभाला थाने का प्रभार, ज़िम्मेदारी से किया काम।
निरीक्षक के कड़क अंदाज़ ने कराया समझौता: पति-पत्नी को एक साथ रहने की दी नसीहत, गुलाब देकर दिया सुरक्षा का संदेश।
काकोरी लखनऊ। सोमवार को थाना काकोरी में मिशन शक्ति के तहत एक दिन के लिए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक का पदभार सातवीं की छात्रा दीपाली यादव को सौंपा गया। जैसे ही दीपाली यादव ने प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी संभाली, उनके सामने कस्बा निवासी एक पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला आया।
नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षक दीपाली ने पूरे मामले को ध्यान से सुना। इसके बाद उन्होंने दोनों की गलतियों पर फटकार लगाई और पत्नी को पति के साथ रहने की बात कहते हुए उन्हें समझाया। दीपाली के कड़े और सुलझे हुए रुख के बाद दोनों ने आपस में समझौता कर लिया और एक साथ खुशी-खुशी घर चले गए। इसके बाद, नवनियुक्त थाना प्रभारी निरीक्षक दीपाली यादव कोतवाली के बाहर निकलीं और सड़क पर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने वाहन चालकों को बिना हेलमेट के गाड़ी न चलाने का संदेहश दिया और भविष्य में हमेशा हेलमेट पहनकर ही वाहन चलाने की नसीहत दी। उन्होंने नियमों का उल्लंघन करने वाले कुछ लोगों को गुलाब का फूल देकर उन्हें सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
एक दिन की कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बनी दीपाली यादव ने अपने साथ हमराही बनी सहपाठियों के साथ मिलकर थाना परिसर में साफ-सफाई का निरीक्षण किया और अपराध डायरी की जाँच भी की। इस दौरान, थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश राठौर हमराह (साथी) की भूमिका में नज़र आए और अन्य पुलिसकर्मियों ने भी दीपाली यादव के कामकाज को चेक कराने में सहयोग किया।
जब पत्रकारों ने दीपाली यादव से प्रभारी निरीक्षक बनने के उनके अनुभव के बारे में पूछा, तो उन्होंने कड़क अंदाज़ में जवाब दिया कि प्रभारी निरीक्षक की ज़िम्मेदारी मिलने पर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि वह पढ़ाई पूरी करके पुलिस विभाग में जाना चाहेंगी।
इस दौरान, मिशन शक्ति प्रभारी दिनेश कुमारी ने भी एक दिन की प्रभारी निरीक्षक के साथ मिलकर महिलाओं पर हो रही आपराधिक घटनाओं और महिलाओं के अधिकारों के बारे में बताया और महिलाओं को बेझिझक अपनी शिकायत पुलिस से करने की प्रेरणा दी।
Comments