प्रेम प्रसंग के चलते युवक की पीट-पीटकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
- Posted By: Nawab
- खबरें हटके
- Updated: 23 September, 2025 15:08
- 238

crime news, apradh samachar
सआदतगंज लखनऊ। मंगलवार थाना सआदतगंज क्षेत्र में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस को सुबह लगभग 5:40 बजे हत्या की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शुरुआती जांच में पता चला कि 26 वर्षीय अली अब्बास को पड़ोस में रहने वाले हिमालय ने अपने घर पर बुलाया था। वहां हिमालय, सोनू और सौरभ ने मिलकर अली अब्बास को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं।
अली अब्बास को तुरंत ट्रामा सेंटर ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने भी घटनास्थल का दौरा किया। मृतक के पिता आरिफ जमीर की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों, 30 वर्षीय सौरभ और 26 वर्षीय हिमालय को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान, आरोपियों ने बताया कि मृतक अली अब्बास का उनकी बहन के साथ लंबे समय से प्रेम संबंध था। इसी दुश्मनी के चलते उन्होंने अली अब्बास को पीट-पीटकर मार डाला। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Comments