सेरामऊ पुलिस नहीं लिख रही रिपोर्ट।
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 8 July, 2020 15:50
- 4577
 
 
                                                            prakash prabhaw news
सेरामऊ पुलिस नहीं लिख रही रिपोर्ट।
शाहजहांपुर, ब्यूरो उदयवीर सिंह
पुलिस ने रात भर आरोपियों को बैठाया और रुपये लेकर छोड़ आरोपियों ने घटना को दिया अंजाम।
शाहजहांपुर - शाहजहांपुर जिले के सेहरामऊ थाना क्षेत्र के बादशाह नगर में अपनी पत्नी के साथ सास को देखने आये दमाद को साले चाचा ससुर ने बंधक बनाकर पीटा पीड़ित ने थाने आकर तहरीर दी, पुलिस ने रात भर आरोपियों को थाने पर बैठा रखा |जिसके बाद दूसरे दिन साले और ससुर ने पीड़ित को रास्ते में घेरकर उसकी एक सोने की चेन व जेब रखें 1750 रुपये छीन लिये |
मामला सेरामऊ थाना क्षेत्र का जहां 25 जून को बीसलपुर निवासी मुनेंद्र अपनी पत्नी के साथ ससुराल में बीमार सास को देखने गया था | मुनेंद्र व पत्नी उषा से मामूली कहासुनी को लेकर मुनेंद्र को बंधक बनाकर पीटा पीड़ित जैसे तैसे अपने आप को बचाकर सेरामऊ थाने पहुंचा, जहां उसने बताया कि उसे बधंक बनाकर बहुत मारा है, उसी समय मौके पर पुलिस ने पहुंच कर चार आरोपियों को उठा लाये, जिनको बिना कार्रवाई के पुलिस ने रूपये ले देकर छोड़ दिया|
दूसरे दिन जब मुनेंद्र 12:00 बजे अपने घर बीसलपुर के लिये वापस निकला तो रास्ते में ह्रदेश शर्मा पुत्र स्व: दयाराम उदयभान अन्य साथियों के साथ आगे रास्ते में जाकर घेर लिया जहां उसे मारा पीटा और उसके गले में पड़ी सोने की चैन छीन ली, व जेब में रखे 1750 रुपये भी छीन लिये राहगीरों ने मुनेंद्र और उसकी पत्नी को मारपीट से बचाया | ससुर और साले अन्य साथियों के साथ गाँव की ओर भाग गये | पीड़ित कई बार थाने के चक्कर लगा चुका है लेकिन पुलिस उसकी रिपोर्ट नहीं लिख रही है |
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments