दो कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण।
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 8 May, 2020 23:08
- 2901

प्रकाश प्रभाव न्यूज
अमेठी
इसराफिल की रिपोर्ट
विकासखंड बाजार शुकुल के ग्राम बदलगढ़ में दो कोरोना पॉजिटिव केस मिलने पर डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण।
जनपद अमेठी के ग्राम बदलगढ़ विकासखंड बाजार शुकुल तहसील मुसाफिरखाना में दो करोना पॉजिटिव केस आने पर जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग ने क्षेत्र का संयुक्त रूप से भ्रमण कर जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। कोरोना पाजिटिव पाये गए दोनों व्यक्तियों को इलाज के लिए सुल्तानपुर के ब्लाक कुड़वार स्थित L1 कोविड हास्पिटल में भेजा गया है। जिलाधिकारी ने पूरे गांव सहित 3 किलोमीटर क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए आवश्यक सेवाओं को छोडकर अन्य समस्त गतिविधियां पूर्णतया प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए, तथा पूरे गांव को भी पूरी तरह सेनीटाइज करने का निर्देश दिया। उन्होंने कन्टेन्मेंट जोन के अंदर आवश्यक वस्तुओं यथा मेडिकल, किराना, दूध, फल, सब्जी इत्यादि की होम डिलीवरी छोड़कर शेष सभी प्रकार के आवागमन पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी लोगों से अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने तथा अपने घरों में रहने की अपील किया।
Comments