ट्रकों की आमने सामने जोरदार टक्कर से चालक की मौत
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 22 August, 2020 12:04
- 2878

prakash prabhaw news
मोहनलालगंज, लखनऊ
ट्रकों की आमने सामने जोरदार टक्कर से चालक की मौत अन्य घायल
मोहनलालगंज लखनऊ कोतवाली क्षेत्र मेमैरा बनी मार्ग पर ट्रकों के आमने सामने भिड़ने से चालक की दबकर दर्दनाक मौत हो गई जिसे ग्रामीणों की मदद से निकाला गया घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी भेजा गया। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र मेमौरा
मार्ग पर बल सिंह खेड़ा के निकट आमने-सामने ट्रकों की भिड़ंत में ट्रक के परखच्चे उड गए, ट्रक चालक मोहम्मद रफी क पुत्र आसिफ अली ग्राम खिंजुआ तोड़ा थाना रजौली जनपद नवादा बिहार की मौके पर ही मौत हो गई ,जबकि मोहम्मद अनवर पुत्र साजिद हुसैन निवासी ग्राम दीपा सराय थाना नखासा जिला संभल गंभीर रूप से घायल हो गए दूसरा चालक मिशरमार खान पुत्र नबी खान निवासी परतपुर इज्जत नगर बरेली तथा शाहिद परतपुर इज्जत नगर बरेली निवासी घायल हो गए ।
इन सभी घायलों को ग्रामीणों एवं पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज भेजा गया जहां पर यूपी 21ए एन 5557 के ट्रक चालक की ट्रकों के बीच फसने से मौके पर ही मौत हो गई जिसका पंचनामा कर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Comments