अखिलेश यादव की सरकारी गाड़ियों की ओवरस्पीडिंग का आया चालान, जानकर हो जाओगे हैरान
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 5 September, 2025 18:55
- 166

PPN NEWS
लखनऊ।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सरकारी गाड़ियों की ओवरस्पीडिंग का 8 लाख रुपये का चालान आया है. इस मामले में सपा चीफ ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.
दरअसल, प्रेस वार्ता के दौरान एक व्यक्ति ने अपनी गाड़ी पर हुए 20 हजार के चालान के बाद गाड़ी के पार्ट चोरी होने के आरोप के बारे में अखिलेश को बताया. जिस पर अखिलेश ने उपरोक्त बातें कहीं.
राजधानी लखनऊ में एक प्रेस वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश ने कहा कि अपनी बेटी का दुःख है, तो दूसरे की बेटियों का भी सम्मान करें. टोटी चोरी का आरोप मैं नहीं भूल सकता. एक अखबार ने स्टिंग किया. ये बात हम लोग भूलने वाले नहीं है. ये सरकार भी जान ले और सरकार चलाने वाले जान ले. सरकार के पास सब संस्थाएं हैं. जो चाहें वो ढूंढ़ लें लेकिन मैं ये बात कभी नहीं भूलूंगा.
अखिलेश ने कहा कि तुम्हारी सरकार को ज्यादा दुख होना चाहिए बेटियों के बारे में सोचो. अगर हमारे पर ये इल्जाम लगे कि टोटी ले गए..हमारे घर को गंगाजल से धुलाओगे. आप भूल सकते हो, मैं भूल नहीं सकता. मैंने आपको कई बार कहा और फिर कहता हूं टोटी चोरी वाला मामला एक अखबार ने स्टिंग ऑपरेशन किया था. एक पत्रकार ने पूरी जानकारी हासिल की थी.
Comments