भीषण सड़क हादसा: काकोरी में कंटेनर से टकराई बस, ड्राइवर घायल

तेज रफ्तार बस ने कंटेनर को मारी टक्कर, ड्राइवर केबिन में फंसा।
40 यात्री सुरक्षित, घायल बस चालक को निकाला गया बाहर और भेजा अस्पताल।
काकोरी लखनऊ। काकोरी थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहाँ बिहार के मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक यात्री बस अज्ञात ट्रक कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस चालक केबिन में फंस गया।
काकोरी इंस्पेक्टर सतीश चंद्र राठौर ने बताया के सुबह करीब 4:00 बजे थाना स्थानीय पुलिस को आउटर रिंग रोड पर उदयत खेड़ा अंडर पास के पास दुर्घटना की सूचना मिली। पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची, जहाँ बस एक कंटेनर से टकराई हुई मिली। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त था और चालक केबिन में फंसा हुआ था।
मौके पर मौजूद फायर बिग्रेड की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से केबिन में फंसे बस चालक नफीस (निवासी- ग्राम पलड़ा, जनपद बागपत) को सकुशल बाहर निकाला गया। घायल चालक को तुरंत एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
राहत की बात यह रही कि बस में बैठी सभी चालीस सवारियां पूरी तरह से सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। बस कंपनी से संपर्क कर सभी यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य स्थान के लिए सकुशल रवाना कर दिया गया है। दुर्घटनाग्रस्त बस को किनारे हटा दिया गया है और मौके पर यातायात की स्थिति सामान्य है।
Comments