चाय बनाते समय सिलेण्डर से लगी आग, महिला गंभीर

Prakash Prabhaw News
कौशाम्बी।
चाय बनाते समय सिलेण्डर से लगी आग, महिला गंभीर
चरवा। चरवा ग्राम सभा अंतर्गत चंदई तारा मजरा के नन्दलाल प्रजापती के यहाँ अचानक चाय बनाते समय सिलेण्डर में आग लग गई। जिससे उनकी पत्नी आग लगने से झुलस गई। पता लगने पर गांव के लोगो ने दमकल विभाग व स्थानीय पुलिस को अवगत कराया व तुरन्त एम्बुलेंस बुलावा कर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
रिपोर्टर राहुल यादव
Comments