दहेज प्रताड़ना के चलते विवाहिता की हत्या पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ
28.09.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दहेज प्रताड़ना के चलते विवाहिता की हत्या पर पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़। दहेज प्रताडना के चलते विवाहिता की हत्या को लेकर एएसपी की फटकार पर कोतवाली पुलिस ने पति समेत कुछ लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। जेठवारा थाना के सासूपुर महियामऊ निवासी अजय कुमार पुत्र सुनील ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि उसकी बहन सुमन का विवाह आठ वर्ष पूर्व लालगंज कोतवाली के केशवपुर गांव में छितानू पुत्र झुरई के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही आरोप है कि पति व ससुराल के लोग दहेज को लेकर सुमन को प्रताड़ित किया करते थे। कई बार आपसी पंचायत के बावजूद भी आरोपी पति द्वारा दहेज में पचास हजार रूपये व बाइक की मांग को लेकर सुमन के साथ मारपीट की जाती थी। बीती उन्नींस सितंबर को सुबह साढ़े पांच बजे आरोप है कि पति ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उसकी बहन की हत्या कर दी। हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए पति ने बहन का शव पेड़ की डाल में फंदे पर टांग दिया था। पीडित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मृतका के शव का पीएम करवाया। इसके बावजूद पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा नही दर्ज किया। पीडित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर वहां मौजूद अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्र से आपबीती सुनाई। एएसपी की फटकार पर पुलिस ने बुधवार को आरोपी पति छितानू व कुछ अन्य लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना तथा हत्या का केस दर्ज किया है। मृतका सुमन अपने पीछे चार वर्ष की मासूम पुत्री शिवांगी को निराश्रित छोड गयी है। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल का कहना है कि केस दर्ज किया गया है, जांच कर आरोपियो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Comments