IGCS की चौथी बैठक लखनऊ-आगरा में, सर्जरी साझेदारी को नई दिशा

IGCS की चौथी बैठक लखनऊ-आगरा में, सर्जरी साझेदारी को नई दिशा

IGCS की चौथी बैठक लखनऊ-आगरा में, सर्जरी साझेदारी को नई दिशा

लखनऊ-आगरा में IGCS की बैठक 25 और 26 अक्टूबर को, भारत और ओमान के सर्जन होंगे शामिल।

सर्जरी के क्षेत्र में ज्ञान विस्तार और ट्रेनिंग पर होगा फोकस।

लखनऊ। क्रेनियोफेशियल सर्जरी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने के उद्देश्य से इंडो-गल्फ क्रेनियोफेशियल सोसाइटी (IGCS) की चौथी बैठक शनिवार (25 अक्टूबर) और रविवार (26 अक्टूबर, 2025) को लखनऊ और आगरा में आयोजित की जा रही है।

​संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (SGPGI), लखनऊ के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रोफेसर एवं अध्यक्ष तथा इंडो-गल्फ क्रेनियोफेशियल सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. राजीव अग्रवाल ने एक प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस दो दिवसीय बैठक में क्रेनियोफेशियल सर्जरी पर व्याख्यान होंगे और विभिन्न शल्य चिकित्सा प्रक्रियाओं पर केंद्रित कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में देश भर के रेजिडेंट और स्नातकोत्तर छात्र हिस्सा ले रहे हैं, साथ ही ओमान से भी विशेषज्ञ और प्रशिक्षु भाग लेने आए हैं।

​डॉ. अग्रवाल ने बताया कि IGCS की स्थापना मार्च 2023 में लखनऊ में भारत और खाड़ी क्षेत्र के क्रेनियोफेशियल सर्जनों के लिए एक साझा मंच बनाने के उद्देश्य से की गई थी। इस सोसाइटी की स्थापना का विचार डॉ. तैमूर अल बुलुशी और डॉ. राजीव अग्रवाल ने मिलकर दिया था। इसका मुख्य उद्देश्य क्रेनियोफेशियल सर्जरी के क्षेत्र में ज्ञान का विस्तार करना और प्रशिक्षण को बढ़ावा देना है।

​सोसाइटी की स्थापना 'इंडो गल्फ क्रेनियोफेशियल हैंड्स-ऑन वर्कशॉप' के दौरान हुई थी और डॉ. राजीव अग्रवाल को इसका प्रथम अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। यह एक गैर-लाभकारी संस्था है जो शिक्षण और अनुसंधान गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करती है, जिसका सीधा लाभ दोनों क्षेत्रों के रेजिडेंट और स्नातकोत्तर छात्रों को मिलता है। अब तक इसकी तीन बैठकें सफलतापूर्वक आयोजित हो चुकी हैं। इस प्रेस वार्ता में ओमान के सर्जन डॉ. तैमूर अल बुलुशी, क्रेनियोफेशियल सर्जन डॉ. सुल्तान ऐशगसि और कंसलटेंट प्लास्टिक सर्जन डॉ. आदिक अल नगगर भी मौजूद रहे।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *