खेत में पानी लगा रहे किसान की जहरीले साँप के काटने से मौत, परिवार में मचा कोहराम

घरवालों के पहुँचने से पहले ही किसान ने तोड़ा दम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मलिहाबाद लखनऊ। सोमवार को मलिहाबाद क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। रहीमाबाद थाना क्षेत्र के गाँव तिलकखेड़ा मवईकलां में अपने खेत में पानी लगा रहे एक किसान को जहरीले साँप ने काट लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर करीब 12 बजे गाँव के निवासी संतोष कुमार (55) अपने खेत में खड़ी धान की फसल में पानी लगा रहे थे। इसी दौरान अचानक एक जहरीले साँप ने उन्हें दो बार डस लिया।
साँप के काटने के बाद किसान संतोष ने तुरंत इसकी सूचना अपने घरवालों को फोन पर दी। परिजन जब तक भागकर खेत पहुँचे, तब तक संतोष कुमार की मौत हो चुकी थी। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुँची। पुलिस ने मृतक किसान संतोष के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक किसान के परिवार में उनकी पत्नी रामरती, तीन पुत्र विशाल (21), मनीष (18), अनीश (16), और दो पुत्रियां मौशमी (20) व मोहिनी (14) हैं।
Comments