पुलिस ने खोए हुए 112 मोबाइल किए बरामद, 31 लाख रुपये की संपत्ति लौटाई जनता को
- Posted By: Sarvare Alam
- राज्य
- Updated: 4 October, 2025 20:32
- 150

फतेहपुर। फतेहपुर की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 112 खोए और गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली स्वामियों को लौटा दिए हैं। इन मोबाइल फोनों की कुल कीमत लगभग ₹31 लाख आंकी गई है।
यह सराहनीय कार्य पुलिस अधीक्षक फतेहपुर श्री अनुप कुमार सिंह के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा रहा। इस अभियान का उद्देश्य गुमशुदा मोबाइल फोनों की शीघ्रता से बरामदगी और पीड़ितों को राहत प्रदान करना है।
अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र पाल सिंह एवं क्षेत्राधिकारी जाफरगंज श्री दुर्गेश दीप द्वारा की गई। इस विशेष अभियान में सर्विलांस सेल और जनपदीय थानों की संयुक्त टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस तकनीक का उपयोग करते हुए फतेहपुर और आस-पास के सीमावर्ती जनपदों से विभिन्न कंपनियों के मोबाइल सेटों को ट्रेस कर बरामद किया।
फतेहपुर पुलिस की यह कार्रवाई आमजन में विश्वास बहाल करने के साथ-साथ तकनीकी दक्षता के उपयोग का बेहतरीन उदाहरण है। पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल स्वामियों को उनके उपकरण सौंपते हुए लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत पुलिस को दें और तकनीकी संसाधनों का सम्मान करें।
Comments