पिकअप डाला ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त

लखनऊ के दुबग्गा में भीषण सड़क हादसा, पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवक का पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त
दुबग्गा लखनऊ। दुबग्गा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जाम लगा होने के कारण विपरीत दिशा (बरावन की तरफ से) से आ रहे एक पिकअप डाला ने बाइक में भीषण टक्कर मार दी और चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया।
इस हादसे में हरदोई के संडीला निवासी घायल युवक तेज प्रताप सिंह (उम्र लगभग 25 वर्ष) पुत्र जीतेन्द्र सिंह का एक पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। तेज प्रताप सिंह अपनी बाइक से किसी काम से जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
दुर्घटना के तुरंत बाद डायल 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई, लेकिन एम्बुलेंस को घटनास्थल पर पहुँचने में लगभग 45 मिनट का समय लग गया। एम्बुलेंस सेवा की इस घोर लापरवाही ने सेवाओं की मुस्तैदी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सूचना पाकर मौके पर पहुँची दुबग्गा थाना पुलिस ने घायल युवक को तत्काल एम्बुलेंस द्वारा ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। पुलिस ने युवक के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है। पुलिस फरार पिकअप चालक की तलाश कर रही है।
Comments