ओला कैब चालक की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, लूटी गई कार बरामद

ओला कैब चालक की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, लूटी गई कार बरामद

crime news, apradh samachar

ओला कैब चालक की हत्या का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, लूटी गई कार बरामद

​क्रूर हत्याकांड का पर्दाफाश: कैब मालिक को अगवा कर मुंह पर टेप लपेटा, फिर पीट-पीटकर मारा; एक आरोपी पुलिस की गोली से घायल।

लखनऊ और सीतापुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से मिली बड़ी सफलता, शातिर बदमाश अजय सिंह गिरफ्त में।

पारा ​लखनऊ। शुक्रवार देर रात पारा थाना क्षेत्र के ओला कैब चालक योगेश कुमार पाल की निर्मम हत्या और लूट की गुत्थी को सुलझाते हुए, शनिवार को पारा पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की। पुलिस मुठभेड़ में हत्या और लूट के मामले में शामिल एक शातिर बदमाश अजय सिंह घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान पुलिस ने मृतक योगेश पाल की लूटी गई कार भी बरामद की है। हालांकि, अजय सिंह का एक साथी बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है।

क्या थी पूरी घटना?

​बुद्धेश्वर बादलखेड़ा निवासी 27 वर्षीय कार मालिक योगेश कुमार पाल की बीते 29 सितंबर की शाम छह बजे ओला बुकिंग पर सीतापुर के लिए कार लेकर निकले थे। देर रात तक घर न लौटने पर अगले दिन उन्नाव के डालखेड़ा निवासी उनके ससुर बद्री ने पारा थाने में योगेश की गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

​इसके बाद, मंगलवार देर रात सीतापुर के पिसवा थाना क्षेत्र के सरियापुर–फुकहा मार्ग के किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात शव मिला। बृहस्पतिवार सुबह शव की पहचान लापता योगेश पाल के रूप में हुई। पश्चिमी डीसीपी विश्वजीत श्रीवास्तव के अनुसार, योगेश के दोनों हाथ पीछे बंधे थे और मुँह पर टेप चिपका हुआ था। इससे स्पष्ट हुआ कि बदमाशों ने लूटपाट करने से पहले योगेश के साथ मारपीट की और फिर बेरहमी से उनकी हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंक दिया था। इस सनसनीखेज वारदात की जांच में सीतापुर और लखनऊ पुलिस की टीमें जुटी हुई थीं।

लूटी गई कार बेचने की फिराक में थे बदमाश

​योगेश पाल की हत्या के बाद पुलिस लूटेरों की तलाश में लगी हुई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले शातिर अपराधी लूटी हुई कार को किसान पथ होते हुए मौंदा मोड़ की तरफ से आगरा एक्सप्रेसवे पर चढ़कर कहीं और बेचने की फिराक में हैं।

​इस सूचना पर पारा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने आगरा एक्सप्रेसवे के पास किसान पथ अंडरपास के बगल में सर्विस लेन पर चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान, जब पुलिस टीम ने एक संदिग्ध चार पहिया वाहन को रोकने का प्रयास किया, तो उसमें सवार दो व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर सीधा फायर कर दिया और भागने की कोशिश की। इस कोशिश में उनकी गाड़ी सर्विस लेन की नाली से टकराकर रुक गई।

जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल, गिरफ्तार


​गाड़ी रुकते ही उसमें सवार एक व्यक्ति फायरिंग करते हुए खेतों की तरफ भाग गया, जबकि दूसरे व्यक्ति ने पुलिस पर दो राउंड फायर किए। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें यह बदमाश घायल हो गया। पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे तुरंत मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

​गिरफ्तार बदमाश की पहचान हरदोई जिले के पिहानी क्षेत्र के रहने वाले अजय सिंह पुत्र रंजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे तुरंत उपचार के लिए रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने अजय सिंह के पास से योगेश पाल की हत्या के बाद लूटी गई अर्टिगा गाड़ी, एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस के अनुसार, घायल बदमाश अजय सिंह के खिलाफ पहले से ही आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस भागे हुए दूसरे बदमाश की तलाश में जुटी हुई है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *