आक्सफेम इंडिया एवं विज्ञान फाउन्डेशन तथा एल आई सी हाऊसिंग फाइनेंस लिमिटेड के सहयोग से झुग्गी झोपड़ी बस्तीयों में राशन सामग्री का वितरण किया गया

Prakash prabhaw news
ब्यूरो रिपोर्ट प्रकाश प्रभाव
आक्सफेम इंडिया एवं विज्ञान फाउन्डेशन तथा एल आई सी हाऊसिंग फाइनेंस लिमिटेड के सहयोग से झुग्गी झोपड़ी बस्तीयों में राशन सामग्री का वितरण किया गया
आक्सफेम इंडिया एवं विज्ञान फाउन्डेशन तथा एल आई सी हाऊसिंग फाइनेंस लिमिटेड के सहयोग से प्रोजेक्ट पी एस पी के अन्तर्गत कोविड_१९ वैश्विक महामारी में घरेलू कामगार महिलाओं अप्रवासी मजदूरों रिक्शा चालकों पटरी दुकानदारों निर्माण श्रमिक निराश्रित महिलाओं दिहाड़ी मजदूर भूखें न रहे घर से बाहर न निकलें लाक डाउन का पालन सुचारू रूप से हो इसके उद्देश्य से करेली प्रयागराज इलाहाबाद की २ झुग्गी झोपड़ी बस्तीयों मुर्गा दरबार अौर गौस नगर में १७०पैकेट राशन किट वितरित किया गया आक्सफेम इंडिया के रीजनल मैनेजर श्री नन्द किशोर जी ने बताया कि राशन किट में ३० किलो चावल ३ किलो दाल १ लीटर तेल २०० ग्राम हल्दी पाउडर १०० ग्राम मिर्च पाउडर १ बड़ा पैकेट सोयाबीन बरी दिया गया है जिससे ये परिवार अपने बच्चों एवं परिवार का भरण-पोषण करने में परेशानी न हो इसके साथ ही लाक डाउन नियम का भी पालन हो
Comments