आरक्षण दिवज़ के दिन पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी मना रही संविधान मानस्तंभ

PPN NEWS
लखनऊ।
रिपोर्ट इज़हार अहमद
समाजवादी पार्टी पूरे प्रदेश में आरक्षण दिवस के दिन पूरे प्रदेश में ‘‘संविधान-मानस्तंभ स्थापना दिवस‘‘ के रूप में मना रही है। महानगर कार्यालय में आज महानगर अध्यक्ष फ़ाकिर सिद्दीकी के नेतृत्व में संविधान मानस्तंभ मना रही है. मुख्य अथित के रूप में ( पूर्व सांसद ) अन्नू टंडन सहित कई वरिष्ट नेता शामिल हुवे।
कार्यक्रम में पहुची अन्नू टंडन ने कहा कि संविधान दिवस हमारे लिए महत्वपूर्ण है. आज हम सबको जागरूक होना पड़ेगा कि संविधान ने हमको बहुत कुछ दिया है लेकिन आज संविधान खतरे में है। इन हालात में हम लोग मिलकर संविधान दिवस मना रहे हैं और यह संकल्प लेते हैं कि संविधान को हम मजबूती से रखेंगे देश में, समाज ने सब लोग यह बात समझ रहे हैं कि हमारे अधिकारों की रक्षा संविधान करता है और अगर संविधान खतरे में तो हर जगह से आवाज उठेगी सारी बातें घुमाने के लिए हैं जो मूल उद्देश्य है हिंदू मुसलमान पिछड़ा महिला या कोई भी हो वह हमारे लिए अहम है और इस तरह की फिजूल बातें हिंदू मुस्लिम करना मंदिर मस्जिद करना हमारे समाजवाद में नहीं है ।
Comments