शख्स की अजीबो गरीब तस्वीर
- Posted By: Abhishek Bajpai
- राज्य
- Updated: 30 April, 2020 16:59
- 2571

PRAKASH PRABHAW NEWS
रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी
शख्स की अजीबो गरीब तस्वीर
रायबरेली।उत्तर प्रदेश के रायबरेली से एक अजीबो गरीब तस्वीर सामने आई है। जब लॉक डाउन के दौरान पुलिस के डर से एक शख्स गले तख्ती बांध पर डॉक्टर को दिखाने अस्पताल पहुँचा। बतायां जा रहा है कि मोटर ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष राम मोहन श्रीवास्तव उर्फ रामू दादा का हाल ही में ऑपरेशन हुआ था। जिसकी ड्रेसिंग करवाने उनको जाना था।पर लॉक डाउन के दौरान शख्ती को देखते हुए उन्होंने अपने गले मे एक तख्ती लटका ली। जिसमे लिखा था कि ऑपरेशन हुआ है। ड्रेसिंग करवाने हॉस्पिटल जा रहा हूं। सडक पर पुलिस कर्मियों ने जब एक स्कूटी में गले मे पट्टी लटकाए जा रहे।शख्स को रोका तो जब देखा वह दवा के लिए जा रहा है तो पुलिस ने उन्हें जाने दिया।
Comments