यूनिटी पी जी कॉलेज ने टीबी मरीजों को बांटी पोषण पोटली

यूनिटी पी जी कॉलेज ने टीबी मरीजों को बांटी पोषण पोटली

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमति आनंदी बेन पटेल के आवाह्न पर जिलाधिकारी लखनऊ के निर्देश पर टीबी मरीजों को भावनात्मक सहयोग देने की दिशा में यूनिटी पी जी कॉलेज के प्रबंधन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काकोरी के अधीक्षक डॉ के डी मिश्र की अध्यक्षता में स्वास्थ्य केन्द्र पर आयोजित कार्यक्रम में पंद्रह टीबी रोगियों को गोद लेकर पोषण पोटली का वितरण किया गया।इस मौके पर यूनिटी कॉलेज की ओर से श्री शोएब जैदी,एवं श्री सौरभ मिश्रा द्वारा मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई, कार्यक्रम में केंद्र के एच ई ओ श्री राजेश सिंह , टीबी यूनिट से पर्यवेक्षक श्री सुजीत कुमार,श्री विजय कुमार मौर्य, टीबी स्वास्थ्य परिदर्शक श्री सुधीर कुमार अवस्थी सहित समस्त स्टाफ एवं आमजन उपस्थित रहे। केन्द्र के अधिक्षक द्वारा इस पुनीत कार्य हेतु यूनिटी कॉलेज के प्रबंधन का आभार व्यक्त किया गया तथा आम जनमानस से अनुरोध किया गया कि वह भी निच्छय मित्र बनकर टीबी रोगियों को सहयोग प्रदान करें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *