376 का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
                                                            *376 का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
खखरेरू /फतेहपुर
थाना खखरेरू के कस्बा निवासिन इसातुन बानो ने 4 जनवरी 2021 को तहरीर दिया कि कस्बा निवासी शहजादे पूर्व हिसामुद्दीन पुत्र स्वर्गीय इमामुद्दीन उम्र लगभग 26 वर्ष आए दिन मुझसे छेड़खानी करके मेरे साथ गलत काम किया जिसमें मुखबिर की सूचना पर आज सुबह सी एच सी खखरेरू के पास संदिग्ध अवस्था में खड़ा था जिससे एसआई नाहर सिंह हमराही ओं के साथ घेर कर पकड़ लिया थाना अध्यक्ष जय प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ 354 क 376 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज था जिसे आज उपरोक्त मुकदमा के तहत न्यायालय भेजा गया
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments