बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी, सपा पर बोला हमला
 
                                                            prakash prabhaw news
लखनऊ
बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी, सपा पर बोला हमला
उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बेजीपी और सपा पर हमला बोला है। मायावती के अनुसार जब उत्तर प्रदेश में मायावती की सरकार थी तब उन्होंने जेवर एयरपोर्ट से लेकर और बहुत से प्रोजेक्ट शुरू किये थे। इसी बात को देखते हुए योगी सरकार पर मायावती ने हमला बोला और कहा कि
यूपी में खासकर गंगा एक्सप्रेस-वे हो या विकास के अन्य प्रोजेक्ट अथवा जेवर में बनने वाला नया एयरपोर्ट, पूरे जग-जाहिर तौर पर ये सभी बीएसपी की मेरी सरकार में ही तैयार किए गए विकास के वे प्रख्यात माडल हैं जिसको लेकर पहले सपा व अब वर्तमान बीजेपी सरकार अपनी पीठ आप थपथपाती रहती है।
साथ ही मेट्रो एवं अयोध्या, वाराणसी, मथुरा, कन्नौज सहित यूपी के प्रचीन व प्रमुख शहरों में बुनियादी जनसुविधाओं की नई स्कीमें व इनको रिकार्ड समय में पूरा करने का काम भी बीएसपी का ही विकास माडल है जो कानून द्वारा कानून के राज के साथ प्राथमिकता में रहा, जिससे सर्वसमाज को लाभ मिला।
इस प्रकार मेरी सरकार के सन 2012 में जाने के बाद यूपी में जो कुछ भी थोड़ा विकास संभव हुआ है वे अधिकांश बीएसपी की सोच के ही फल हैं। मेरी सरकार में ये काम और अधिक तेजी से होते अगर तब कांग्रेस की रही केन्द्र सरकार पर्यावराण आदि के नाम पर राजनीतिक स्वार्थ की अड़ंगेबाजी नहीं करती।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments