ज़हरीली शराब पीने से 3 युवकों की मौत एक की हालत गम्भीर
प्रकाश प्रभाव
लखनऊ।
ज़हरीली शराब पीने से 3 युवकों की मौत एक की हालत गम्भीर
बंथरा थाना क्षेत्र के लतीफनगर व रसूलपुर गाँव मे ज़हरीली शराब पीने से तीन युवकों की मौत हो गयी जबकि एक की हालात गम्भीर बनी हुई है ।
इस घटना से इलाके में कोहराम मचा हुआ है ।
मृतको में दो युवक रसूलपुर, व एक लतीफ़नगर का रहने वाला है।
इन तीनो युवकों ने लतीफ़ नगर देशी शराब की दुकान से खरीदकर पी थी शराब।
आपको बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार बथरा इलाके में जहरीली शराब बिकवाने के मामले में सरकारी कोटेदार ननकऊ की भूमिका संदिग्ध नज़र आ रही है।
ननकऊ की मिलीभगत से इलाके में धड़ल्ले से चल रहा था जहरीली शराब का कारोबार और इसी कारोबार की वजह से आज जाने चली गई है।
पुलिस की शुरुआती पड़ताल में कोटेदार की अहम भूमिका प्रकाश में आ रही है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक पुलिस की तहकीकात जारी है।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments