गायब हुए बच्चो के मिले शव
 
                                                            crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
मिर्जापुर , ब्रेकिंग
गायब हुए बच्चो के मिले शव
मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गांव निवासी कक्षा आठ के छात्र शशांक तिवारी(15) पुत्र राकेश तिवारी, सुधांशु (15) पुत्र राजेश तिवारी, हरिओम (15) पुत्र मुन्ना तिवारी के शव मिले, शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चों की आंखे फोड़कर बेरहमी तीनों मासूम बच्चों की हत्या से की गई है।
परसो इनके परिवार में शादी थी और घर में बारात आई हुई थी लड़कीं की विदाई के बाद से ही लगभग 12 बजे से तीनों बच्चे गायब हो गए थे। आज उनके क्षत विक्षत शव मिले।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments