नगराम क्षेत्र के किसानों ने किसान बिल का किया विरोध, काटा हंगामा
 
                                                            Prakash Prabhaw News
लखनऊ।
नगराम क्षेत्र के किसानों ने किसान बिल का किया विरोध, काटा हंगामा
रिपोर्ट, सुनील मणि
नगराम थाना क्षेत्र के किसानों ने किसान बिल के खिलाफ हुंकार भरी।
भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के बैनर तले जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा किसानों के साथ सैकड़ों की संख्या में समेसी में विरोध प्रदर्शन करते हुए बताया कि उनका संगठन दिल्ली तक पहुंचने की तैयारी कर रहा है ।
लाखों की संख्या में विभिन्न गुटों सहित दिल्ली पहुंचने का निर्णय ले रहे हैं। भारतीय मजदूर किसान संगठन के हरिपाल नेता ने बताया नगराम हरदोईया में दुकानों को बंद करवा कर व्यापारियों से भारत बंद में सहयोग व किसानों के हित में काले कानून अध्यादेश को समाप्त करने में सहयोग की अपील की।
वहीं दूसरी तरफ भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के किसान तहसील अध्यक्ष राजेश कुमार रावत व रामानंद रघुनाथ रामपाल सहित किसान बिल के विरोध में सैकड़ों की संख्या में दिल्ली पहुंचने का निर्णय ले रहे हैं। निगोहा क्षेत्र नगराम हरदोईया समेसी सहित क्षेत्र में भी दिखा भारत बंद का असर।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments