लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकी
 
                                                            crime news, apradh samachar
prakash prabhaw news
लखनऊ। 
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर को मिली जान से मारने की धमकी
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर को एक अनजान कॉल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। इस मामले की जानकारी होती ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच डीसीपी साउथ को सौंप दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर एक कॉल आई जिसमे पुलिस कमिश्नर डी के ठाकुर को जान से मारने की धमकी दी गयी इस धमकी भरे कॉल से पुलिस विभाग भी घबरा गया । मामले की सूचना मुख्यालय पर सभी जिम्मेदार अधिकारियों को दी गई।
विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है। इसके साथ ही जांच की जिम्मेदारी डीसीपी साउथ को दी गई है। सर्विलांस सेल को नंबर की लोकेशन दिल्ली मिली है। पुलिस टीम धमकी देने वालों की डिटेल निकालने में जुट गई है।
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments