लखनऊ के कई चौराहों पर किन्नरों ने सम्भाला ट्रैफिक की कमान
 
                                                            prakash prabhaw news
लखनऊ
Report - Izhar Ahmad
लखनऊ के कई चौराहों पर किन्नरों ने सम्भाला ट्रैफिक की कमान
राजधानी लखनऊ के हज़रतगंज चौराहे पर किन्नरों ने ट्रैफिक और कोविड 19 के मानकों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया।। बता दें कि इस दौरान ट्राफिक पुलिस भी मौजूद थी।। यातायात विभाग और किन्नरों ने संयुक्त रूप से आम जनमानस को हेलमेट, सीट बेल्ट समेत ट्रैफिक के अन्य नियमों को लेकर आम जनमानस को जागरूक किया।। किन्नरों ने कहा कि नशे की हालत में गाड़ी बिल्कुक ना चलाये से साथ ही गाड़ी चलाते वक्त स्पीड लिमिट का खयाल रक्खे।।
कोविड 19 के नियमों को लेकर भी किन्नरों ने आम जनमानस को जागरूक किया।। सोशल डिस्टेंसिंग , मास्क और सेनिटाइज़ेशन प्रोटोकॉल को लेकर किन्नरों ने आम जनमानस को जागरूक किया।। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी टला नही है ऐसे में अगर सब सतर्क रहेंगे तोह सुरक्षित रहेंगे।।
साथ ही किन्नरों ने यह भी अपील की कि यतातयात विभाग और पुलिस में उनको सहभागिता मिले ताकि देश की तरक्की में किन्नर भी अपना योगदान दे सके
 
                                                                    
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments