आंदोलन को दबाने से नाराज कांग्रेस नेताओं ने भरी हूंकार,किया उपवास
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 30 January, 2021 22:59
- 1212

आंदोलन को दबाने से नाराज कांग्रेस नेताओं ने भरी हूंकार,किया उपवास
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
बिंदकी/फतेहपुर
नगर के अम्बेडकर चौराहे के समीप कांग्रेस पार्टी कार्यालय में महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं तथा उनके सदस्यों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि देश को आजाद कराने में बापू का महान योगदान रहा है, इसलिए उन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। इस दौरान कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन पर भी चर्चा की गई और कहा गया कि निश्चित रूप से केंद्र सरकार द्वारा एक सोची व समझी साजिश के तहत किसानों का दो महीने से अधिक चला आ रहा आंदोलन तोड़ने की नाकाम कोशिश की गई। वहीं मांगों को लेकर पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा ने मौके पर एक दिवसीय उपवास रखते हुए कहा कि दिल्ली में किसानों के साथ अन्याय किया गया और केंद्र व प्रदेश सरकार गैस, पेट्रोल, डीजल व अन्य में बढ़ोत्तरी करते हुए देश व प्रदेश में रहने वाले प्रत्येक वासियों के मन व आंखों में धूल झोंककर अपने ही पूर्ण बहुमत का फायदा उठाते हुए दोहन करते हुए मजाक कर रही है जिसको अब सभी जनता समझ चुकी है और हमारे इस उपवास से वर्तमान सरकार को सोंचना चाहिए जो किसी चुल्लू भर पानी में डूबने से कम नहीं है, साथ ही उनका आंदोलन जबरियन तोड़ने की कोशिश की जा रही है। इसकी जितनी भी निंदा की जाए वो कम है जिसके चलते उन्होंने उपवास रखा है। इस अवसर पर विनोद द्विवेदी, मोहम्मद अली, आकाश शुक्ला, अभिषेक बाजपेई, जयंत चोपड़ा, मुनेंद्र तिवारी, सोएब खान, सैमवेल जैकब के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments