अभ्यर्थी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लाभ हेतु करायें पंजीकरण

अभ्यर्थी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लाभ हेतु करायें पंजीकरण

प्रतापगढ 

17.02.2021

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 


अभ्यर्थी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लाभ हेतु करायें पंजीकरण,


 जिला समाज कल्याण अधिकारी ने अवगत कराया है कि मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना लागू कर दी गयी है जिसमें आनलाइन पंजीकरण प्रारम्भ हो गया है। मण्डल स्तर पर बसंत पंचमी दिनांक 16 फरवरी 2021 से यह कोचिंग प्रारम्भ हो गयी है। इच्छुक अभ्यर्थी को योजना की अधिकारिक वेबसाइट http://abhyuday.up.gov.in  पर पंजीकरण कराना होगा।

उन्होने बताया है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे सिविल सेवा परीक्षा, पीसीएस, जेईई, नीट, एनडीए, सीडीएस, पीओ, एसएससी0, बीएड्, टीईटी तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी जो किसी भी वर्ग के हो, निःशुल्क कोचिंग सुविधा मण्डर स्तर पर उपलब्ध करायी जायेगी।

अभ्यर्थियों को सहजता के साथ गुणवत्ता पूर्ण स्टडी मैटेरियल मिल सके, इसके लिये राज्य स्तर पर ई0 लर्निंग कन्टेन्ट प्लेटफार्म बनाया गया है। इस प्लेटफार्म पर विभिन्न अधिकारियों द्वारा परीक्षा की तैयारी से सम्बन्धित टिप्स सामग्री, पुस्तकों आदि से सम्बन्धी मार्ग दर्शन देते हुये वीडियो अपलोड होगा तथा लाइव सेसन एवं सेमिनार भी होगें। ईलर्निंग प्लेटफार्म पर छात्र अपनी जिज्ञासायें एवं प्रश्न भी सबमिट कर सकेगें। यहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बन्धित विषय वस्तु सामग्री एवं क्यूरेटिव कन्टेन्ट उपलब्ध होगा, जिसके लिये ख्याति प्राप्त संस्थाओं की सामग्री इकट्ठा की जा रही है।

पंजीकृत अभ्यर्थियों को ई-लर्निंग प्लेटफार्म पर सवाल पूछने का भी मौका होगा जिसका विशेषज्ञ समुचित निराकरण करेगें। प्रदेश स्तर पर इस योजना हेतु उत्तर प्रदेश शासन एवं प्रबन्धन अकादमी उत्तर प्रदेश लखनऊ (उपाम) सचिवालय के रूप में कार्य करेंगी। इस कार्यøम के सफल संचालन की सम्पूर्ण जिम्मेदारी उपाम की होगी। इस योजना के अन्तर्गत बजट का आवंटन समाज कल्याण विभाग उ0प्र0 सरकार द्वारा किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये जिला समाज कल्याण अधिकारी प्रतापगढ़ से सम्पर्क करें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *