ऐसे कैसे होगा एयरपोर्ट का विस्तार ??
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 14 February, 2021 23:00
- 1254

PPN NEWS
ऐसे कैसे होगा एयरपोर्ट का विस्तार ??
एयरपोर्ट विस्तारीकरण में किसानों ने लगाया अड़ंगा
भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप द्वारा राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के पहले किसानों व एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा 2018 में किए गए समझौते का अब तक अनुपालन ना होने से नाराज किसानों ने 4 फरवरी को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा बनवाए जा रहे फायर बिल्डिंग, एप्रेन , कार्गो के कार्यों को रोक दिया।
इसके संबंध में आज प्रशासन द्वारा गतिरोध को दूर करने के लिए प्रशासन व भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक एयरपोर्ट परिसर में आयोजित की गई।
इस बैठक में एडीएम प्रशासन अमरपाल सिंह, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर किंशूक श्रीवास्तव, एयरपोर्ट टर्मिनल इंचार्ज सुरेश चंद होता, एडीसीपी मध्य चिरंजीव नाथ सिन्हा, एसीपी कृष्णा नगर स्वतंत्र सिंह, भारतीय किसान यूनियन लखनऊ जिला अध्यक्ष सरदार गुरमीत सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष हरनाम वर्मा, तहसील अध्यक्ष सोमेंद्र मौर्या, हरीश चंद्र सहित कई अन्य किसान नेता शामिल रहे।
एडीएम प्रशासन द्वारा भारतीय किसान यूनियन को एयरपोर्ट के विस्तारीकरण में बाधा न डालने को लेकर समझाया गया। लेकिन भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप द्वारा कहा गया कि जब तक 2018 में एयरपोर्ट अथॉरिटी व किसान यूनियन के बीच हुए समझौते का पालन नहीं किया जाएगा। तब तक भारतीय किसान यूनियन एयरपोर्ट द्वारा किए जा रहे विस्तारीकरण के कार्यों का विरोध करता रहेगा।
एडीएम प्रशासन ने ग्रामीणों की समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा किए जाने हेतु एक समिति गठित किए जाने का निर्णय लिया है। इस समिति में 5 जिला प्रशासन, 5 अडानी एयरपोर्ट लखनऊ तथा पांच भारतीय किसान यूनियन के लोग शामिल रहेंगे। जल्द ही समिति का गठन कर के ग्रामीणों की समस्याओं को जल्द ही निपटारा कराया जाएगा।
प्रमुख मांगे
किसानों को उनकी जमीन का मुआवजा
चिड़ावा गांव के आने जाने के लिए रास्ता
चिल्लावा गांव का विकास सामुदायिक केंद्र, श्मशान घाट आदि का निर्माण
ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ने वाले विद्यालयों का मॉर्डनाइजेशन
Comments