अज्ञात कारणो से लगी आग संपूर्ण सामान जल कर हुआ खाक
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 February, 2021 07:25
- 914

अज्ञात कारणो से लगी आग संपूर्ण सामान जल कर हुआ खाक
महराजगंज रायबरेली
कोतवाली क्षेत्र के पूरे फेरू मजरे दौतरा गांव में बीती रात अज्ञात कारणों से लगी आग में संपूर्ण सामान जलकर खाक हो गये आगजनी की सूचना परिवारी जनों ने दूरभाष पर उपजिलाधिकारी सविता यादव को दी मामले को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी सविता यादव ने हल्का लेखपाल को मौके पर भेजकर जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए बताते चलें कि पूरे फेरू मजरे दौतरा गांव निवासी लल्लन पुत्र रामसेवक का पूरा परिवार कच्चे मकान छप्पर के नीचे रहकर जीवन यापन करता था बीती रात 11:00 बजे अज्ञात कारणों से छप्पर में आग लग गई और देखते ही देखते सारा सामान जलकर राख हो गया जिसमें खाद्य सामग्री कपड़ा व अन्य सामान उपलब्ध थे जैसे ही परिजनों को आगजनी की सूचना मिली आनन-फानन किसी तरह परिजनों ने आग पर काबू पाया तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया वही लल्लन पुत्र रामसेवक ने बताया कि लगभग ₹50000 का सामान जलकर खाक हो गया है
Comments