आलमबाग इंटरनेशनल बस अड्डे के सामने का अतिक्रमण हटाया गया |
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 28 January, 2021 12:25
- 2448

ब्रेकिंग
आलमबाग इंटरनेशनल बस अड्डे के सामने का अतिक्रमण हटाया गया | आलमबाग इंटरनेशनल बस अड्डे का शालीमार कंपनी को मिला है ठेका , लोक निर्माण विभाग कि जमीन पर शालीमार बिल्डर द्वारा किया गया था अतिक्रमण
लोक निर्माण विभाग ने शालीमार कंपनी को भेजी थी अतिक्रमण हटाने के लिए दो बार नोटिस, नोटिस पाने के बाद भी शालीमार कंपनी द्वारा नहीं हटाया गया अतिक्रमण, बस अड्डे के सामने के फुटपाथ पर शालीमार बिल्डर द्वारा खींची गई थी दीवार , आज सुबह तकरीबन 10:00 बजे भारी पुलिस बल और लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों की मौजूदगी में सड़क की जमीन से हटाया गया शालीमार बिल्डर द्वारा किया गया अतिक्रमण |
Comments