भयहरण नाथ धाम में जलाभिषेक न होने से श्रद्धालुओं में आक्रोश
- Posted By: Admin 
                                                                              
- खबरें हटके
- Updated: 14 July, 2020 09:51
- 1602
 
 
                                                            प्रतापगढ़
14. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
भयहरण नाथ धाम में जलाभिषेक न होने से श्रद्धालुओं में आक्रोश
प्रतापगढ़ । जनपद के जेठवारा थानाक्षेत्र में स्थित भयहरण धाम में श्रावण मास में आस्था पर भी प्रशासन द्वारा भेदभाव हो रहा हो रहा है।जिले के अन्य शिवालयों में हो रहा जलाभिषेक,भयहरणनाथधाम में जलाभिषेक न होने से भक्तों में नाराजगी है ।कुछ तथाकथित समाजसेवी प्रशासन को गुमराह करके भगवान भयहरणनाथ एवं भक्तों के बीच बाधा बनकर बढाना चाह रहे अपना महत्व ।
बकुलाही नदी तट पर स्थित भयहरणनाथधाम में बन्द किया गया है मुख्य मन्दिर का गेट।पवित्र मास श्रावण में भी बन्द है भयहरणनाथ धाम । कोरोना के बहाने आस्था पर चोट किया जा रहा है। बड़ा सवाल क्या दिखावे के लिए बनाया गया है पुलिस कंट्रोल रूम।जबकि मन्दिर में जलाभिषेक की है वैकल्पिक व्यवस्था ।व्यवस्था न कराकर जलाभिषेक से पल्ला झाड़ रहे हैं जिम्मेदार ।
श्रद्धालुओं द्वारा बनाकर रखा है अर्घा,अर्घे के माध्यम से हो सकता है जलाभिषेक।बना रहेगा सोशल डिस्टेंस,और श्रद्धालु भी खुश होंगे ।जलाभिषेक न होने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
 
                                                         
                                                                 
                                                                 
                                                                 
            
Comments