बैंकर्स कार्य प्रणाली को सरल व सहज बनाकर जनता को सरकारी योजनाओं से करे लाभान्वित : सीडीओ
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 6 February, 2021 07:51
- 1813

PPN NEWS
बैंकर्स कार्य प्रणाली को सरल व सहज बनाकर जनता को सरकारी योजनाओं से करे लाभान्वित : सीडीओ
जनहित से जुड़ी योजनाओं में लक्ष्यों को पूर्ति करने में आगे आये बैंकर्स : अभिषेक गोयल
रायबरेली 05 फरवरी, 2021 जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने निर्देश दिये कि बैकर्स निर्धारित समय से बैकों में आये तथा शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करें तथा अपने कर्तव्यों व दायित्वों का भलीभांति निर्वहन करते हुए आमजन में अपनी पेठ बनाये तथा जनता की बैक सम्बन्धी समस्यों को रूची लेकर सुने तथा उसका निकारण समय से करें। बैकर्स केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनहित की योजनाओं की जानकारी आमजन को बढ-चढ़कर देकर उसकों लाभान्वित करें इसके अलावा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, ऋण जमा अनुपात, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार व ग्रामोद्योग रोजगार योजना, पीएम स्वनिधि योजना सहित नाबार्ड की महत्वपूर्ण योजनाओं पर विशेष ध्यान दें।
जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के निर्देश पर मुख्य विकास अध्िकारी अभिषेक गोयल ने विकास भवन के गांधी सभागार में बैकर्स की जिला स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक अध्यक्षता करते हुए कहा कि बैंकर्स कार्य प्रणाली को सरल व सहज बनाये लाभ परक योजना सम्बन्धी आदि कार्यो के क्रियाकलापों को आमजन व सहज तरीके से बताये। मुख्य उद्देश्य आमजन को केन्द्र व प्रदेश सरकार की लाभपरक व कल्याणकारी योजनाओं को लाभार्थियों व आमजनमानस को लाभ दिलाना है। मुख्य विकास अधिकारी नाबार्ड की वर्ष 2021-22 की संभाव्यता युक्त ऋण योजना पुस्तक में दी गई जानकारियों को आत्मसात करते हुए किसानों की आय में वृद्धि के साथ ही विकास कार्यो को अधिक लाभान्वित करने में आगे आये।
मुख्य विकास अधिकारी ने विभाग एनपीए खातों में वसूली में सहयोग करें। बैंकर्स कैंप लगवाकर सरकार की योजनाओं से आमजन को जानकारी दे तथा उसको लाभान्वित करें। जिला स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक, सलाहकार समिति आदि की बैकर्स बैठक महत्वपूर्ण होती है जिसे बैंकर्स गंभीरता से लें। उन्होने बैंकर्स को निर्देश दिए कि जो लोन स्वीकृत हो गए हैं उन्हे बैंकों मे अनावश्यक न रोकें। तत्काल लोन देने की सभी आवश्यक कार्यवाही पूरी कर नियामानुसार कार्यवाही करें। ऋण जमा अनुपात की प्रगति जिन बैंको की कम थी उन्हें अपेक्षित सुधार लागकर प्रगति बढ़ाने के उचित दिशा-निर्देश दिये। बैठक में अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
इस मौके पर जिला विकास अधिकारी शोभनाथ चौरसिया, एलडीएम विजय शर्मा, डीडीएम नबार्ड रजनी पाण्डेय, डीडी सूचना प्रमोद कुमार, ग्रामोद्योग अधिकारी अवधेश प्रताप सिंह, उपायुक्त उद्योग अधिकारी नेहा सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में बैंकर्स उपस्थित थे।
Comments