बिल्हौर और चौबेपुर के बीच सुबह 8 बजे से शाम छह बजे तक जीटी रोड पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 20 October, 2020 23:17
- 2161

Prakash Prabhaw News
Kanpur.
Report, Shamim
बिल्हौर और चौबेपुर के बीच सुबह 8 बजे से शाम छह बजे तक जीटी रोड पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा
21 व 22 तारीख को रेलवे ट्रैक की मरम्मत के चलते।
बिल्हौर-चौबेपुर के बीच जी टी रोड पर दो दिन रहेगा यातायात बंद:अपना सकते हैं ये रास्ता
बिल्हौर।फर्रूखाबाद रेलमार्ग पर बिल्हौर-उत्तरीपुरा स्टेशन के बीच लालपुर क्रॉसिंग संख्या- 54 स्पेशल पर रेलवे ट्रैक की मरम्म्त होनी है । इसके लिए 21 व 22 अक्टूबर (बुधवार व गुरुवार) को बिल्हौर और चौबेपुर के बीच सुबह 8 बजे से शाम छह बजे तक जीटी रोड पर वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। ऐसे में यात्री बेला, बिधूनी, रसूलाबाद मार्ग होते हुए गंतव्य को जा सकते हैं।
इज्जत नगर मंडल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि लालपुर क्रासिंग पर पटरियों की मरम्मत का काम होना है। इस कारण गेट परमानेंट बंद रहेगा और जीटी रोड पर वाहनों का आवागमन रोक दिया जाएगा। इस दौरान व्यवस्था सुचारू रखने के लिये पुलिस की व्यवस्था की गई है। डायवर्जन से जाने पर वाहन स्वामियों को तकरीबन 40 किमी लंबा चक्कर लगाना होगा।
कन्नौज की तरफ से आने वाले यह मार्ग अपना सकते है:- बिल्हौर से रसूलाबाद रोड पर होते हुए बेला-विधूना-चौबेपुर मार्ग पर पहुंचे। यहां से चौबेपुर आकर जीटी रोड आएं।
कानपुर की तरफ जाने वाले यह मार्ग अपना सकते हैं-
चौबेपुर से रसूलाबाद बेला-बिधूना रोड होते हुए बिल्हौर पहुंचेंगे।यहां से जीटी रोड पर जाएं।
Comments