ब्रम्हदेव जागरण मंच का संकल्प, पैसे के अभाव में किसी बच्चे का एडमीशन नहीं रुकेगा--शिवांग पांडेय

ब्रम्हदेव जागरण मंच का संकल्प, पैसे के अभाव में किसी बच्चे का एडमीशन नहीं रुकेगा--शिवांग पांडेय

PPN NEWS

प्रतापगढ 

30.01.2021

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 

ब्रह्मदेव जागरण मंच का संकल्प, पैसे के अभाव में बच्चे का एडमिशन नहीं रुकेगा  : शिवांग पाण्डेय 


प्रतापगढ जनपद के लालगंज नगर में स्थित  हेमवती नंदन बहुगुणा पी जी कालेज कमे एम0 ए0 राजनीति शास्त्र अंतिम वर्ष की छात्रा वर्षा पाण्डेय को ब्रह्मदेव जागरण मंच के पदाधिकारियों ने एडिशनल कमिश्नर पंडित मिथिलेश शुक्ला के सहयोग से 12000 रूपये की आर्थिक सहायता सौपी  ।

विदित हो कि छात्रा की घरेलू परिस्थितयो को दृष्टिगत रखते हुए संगठन के लोगो ने पिछले वर्ष भी 9000 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की थी । इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित शिवांग पाण्डेय ने छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि ब्रह्मदेव जागरण मंच का संकल्प भी है की जानकारी होने पर किसी भी बच्चे का एडमिशन पैसे के अभाव मे नही रुकेगा ।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष पं0 सत्येन्द्र नारायण तिवारी , पंडित वज्रघोष ओझा महामंत्री , डाँ0 आलोक द्विवेदी प्रोफेसर समाज शास्त्र , डा0 कवीन्द्र नारायण मिश्र प्रोफेसर शिक्षा शास्त्र, दिनेश चन्द्र तिवारी पुस्तकालयाध्यक्ष , पंडित शिव शंकर ओझा ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मणपुर । पंडित श्रीकान्त शुक्ल ब्लाक उपाध्यक्ष लक्ष्मणपुर व अरविंद कुमार लेखाकार पी जी कालेज लालगंज सहित कई लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *