चमोली में हुए हादसे में रायबरेली के दो भाई भी हुए लापता
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 9 February, 2021 10:54
- 1517

PPN NEWS
रायबरेली
रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी
चमोली में हुए हादसे में रायबरेली के दो भाई भी हुए लापता
उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे में जहाँ उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के लोगो के लापता होने व कुछ की मौत होने की खबरे सामने आ रही है वही सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के भी रहने वाले दो सगे भाई इस आपदा में लापता है जिसके बाद उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
इन रोते बिलखते व आखों में आंसू लिए परिजनों को गौर से देखिये ये सभी रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र के बसन्त खेड़ा मजरे शोभापुर गाँव के रहने वाले है जानकारी के अनुसार अनिल सिंह व नरेंद्र सिंह उत्तराखंड में ऋषि गंगा प्रोजेक्ट में बोर्ड ऑपरेटर के पद पर कार्यरत थे ।
उत्तराखण्ड हादसे के बाद से अनिल सिंह और नरेंद्र सिंह से परिजनों का कोई संपर्क नही हो पा रहा है। जिससे परेशान होकर लापता युवकों के भाई बृजेन्द्र सिंह ने हरचंदपुर थाने में लिखित सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई है। परिजनों को किसी अनहोनी की आशंका हो रही है जिससे उनमें मायूसी देखी जा सकती है।
लापता युवकों की माँ की माने तो मेरे दोनो बेटों से दो दिनों से बात नही हो पा रही है हमे डर है कही हादसे का शिकार न हो गए हो। हम सरकार से मांग करते है कि जल्द से जल्द मेरे बेटों की खबर लगाई जाए।
Comments